CYBER PLATFORM FEATURES

Get Started. It's Free
or sign up with your email address
CYBER PLATFORM FEATURES by Mind Map: CYBER PLATFORM FEATURES

1. News Feed

1.1. News Feed पर ग्रुप्स/फोरम पर किये जाने वाले मैसेजेस , Documents पर न्यू दस्तावेज प्रपत्र या किसी सॉफ्टवेयर्स , या किसी प्रिंटर के ड्राइवर्स या किसी अवार्ड/अचीवमेंट्स/पॉइंट्स को प्राप्त करते है या कोई नया सदस्य प्लेटफोर्म पर जुड़ा है या फोलो किया है इत्यादि कि जानकारी अपडेट होती रहती है |

2. Members

2.1. Members ऑप्शन पर आपको पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेंबर दिखाई देते है जिनके साथ आप कनेक्शन बना सकते है / फ़ॉलो कर सकते है , इसके अलावा सत्यापित टाइटल टैग अनुसार मेंबर को फाइंड कर सकते है| साथ ही आपको यंहा पर सत्यापित एवं नॉन सत्यापित सदस्य भी दिखाई देते है |

2.1.1. Filter Results

2.1.1.1. 1. नाम के आधार पर उपयोगकर्ता खोजें (Search User By Name): प्रथम नाम दर्ज करें और कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 2. जिले के आधार पर खोजें (Search User By District): जिला का नाम दर्ज करें और उस जिले कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 3. तहसील/तालुका के आधार पर खोजें (Search User By Tahsil): तहसील या तालुका का नाम दर्ज करें और उस क्षेत्र के कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 4. सेवाओं के आधार पर खोजें (Search By Services): सेवा/कैफ़े कि सर्विसेस का नाम दर्ज करें और उस सेवा से जुड़े कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 5. डोमिसाइल/इनकम प्रमाण पत्र के तहसील नाम से खोजें (Search By Domicile/Income Certificate Tahsil Name): जिस तहसील/तालुका का मूल निवासी / आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो उसक तहसील/तालुका का नाम दर्ज कर कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 6. किसी भी विवरण और सेवा के आधार पर खोजें (Search By Any Details and Service): कोई भी विवरण या सेवा का नाम दर्ज करें और उससे जुड़े परिणाम प्राप्त करें। 7. बायोमेट्रिक डिवाइस के नाम से खोजें (Search By Bio. Devices Name): बायोमेट्रिक डिवाइस का नाम दर्ज करें और उसके संबंधित समाधान करता / कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 8. आईरिस डिवाइस के नाम से खोजें (Search By Iris Devices Name): आईरिस डिवाइस का नाम दर्ज करें और उसके संबंधित समाधान करता / कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 9. प्रिंटर के नाम से खोजें (Search By Printer Name): प्रिंटर का नाम दर्ज करें और उसके संबंधित समाधान करता / कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है | 10. प्रिंटर रिसेटर टूल के नाम से खोजें (Search Printer Resetter Tool): प्रिंटर का नाम दर्ज करें और उसके संबंधित समाधान करता / कियोस्क संचालक / सीएससी वीएलई को खोज सकते है |

3. Group

3.1. यंहा पर आपको प्लेटफोर्म पर उपलब्ध समस्त ग्रुप दिखाई देते है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते है , यदि आप आपका स्वयं कां प्लेटफोर्म पर ग्रुप क्रियेट करना चाहते है तो आप ग्रुप भी क्रिएट कर सकते है| Cyber Platform - पर आप सब्सक्रिप्शन बेस्ड ग्रुप भी बना सकते है यानी आपके ग्रुप पर ज्वाइन होने के लिए सदस्यों को मासिक सदस्यता शुल्क पे करना होगा |

4. Forum

4.1. Forum टैब पर आप फोरम पर ज्वाइन हो सकते है , यदि आपका ग्रुप है तो आप उसे फोरम के साथ कनेक्ट कर सकते है, फोरम का उपयोग आप किसी विशेष प्रश्न का उत्तर पाने के लिए कर सकते है , यानी डिस्कसन शुरू कर सकते है आपके प्रश्न को स्टिकी कर सकते है Notify me of new replies पर सेट कर सकते है| डिस्कसन पर Reply कर सकते है Subscribe कर सकते है सिस्सन को ,Favorite कर सकते है | डिस्कसन के उत्तर से संतुष्ट होने पर डिस्कसन क्लोस भी कर सकते है |

5. Work Adder

5.1. Work Adder के माध्यम से आप ऐसे कार्य को लिस्ट कर सकते है जो आप करने में असमर्थ है, जैसे किसी रिक्तियों के आवेदन फॉर्म भरने में आप असमर्थ है या आपके पास ओवर वर्क है इस तरह के कार्यो को आप लिस्ट कर सकते है और दुसरे कियोस्क ओपरेटर जो फ्री है वो इन कार्यो को आपके लिए कर आय प्राप्त कर सकता है |

6. Work Seeker

6.1. Work Seeker के माध्यम से आप Work Add द्वारा लिस्ट किये गये कार्यो को खोज कर उन कार्यो को करने में समर्थ होते है बदले में आप आय प्राप्त कर सकते है |

7. Get Verifiable Profile Tag

7.1. यदि आप प्रोफाईल 85% कम्प्लीट कर लेते है इसके बाद आप Get Verifiable Profile Tag पर आकर अपनी प्रोफाइल पर सत्यापित बैज प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है| बैज आपकी प्रोफाइल पर प्रदर्शित होता है , यह बैज जिसे भी प्राप्त होता है वह जेन्यून/अथेंटिक होता है क्यूंकि यह व्सत्यापित बैज कियोस्क ऑपरेटर्स को प्रमाणित पुरान्त दिया जता है | क्यूंकि सत्यापित सदस्यों के साथ काम करना आपके लिए भरोसेमंद मेंबर के साथ काम करने जैसा होता है |

8. Get Verified Badge

8.1. यदि आप (B2B) Model पर कार्य करते है यानी किसी Aeps / Pan Card / Digital Signature ID सेलर है तो आपको सत्यापित टैग एवं वेरीफाईड बैज अवश्य प्राप्त करना चाहिए, क्यूंकि यह आपकी प्रोफाईल को सत्यापित और भरोसेमंद के काबिल बनाती है जिससे यूजर आप पर भरोसा कर सकता है |

9. List Your Items

9.1. यदि आप Aeps / Pan Card / Digital Signature ID या किसी ओल्ड, ऑफिस इक्यूपमेंट्स को सेल करना चाहते है जैसे - बायोमेट्रिक डिवाइसेस /कंप्यूटर / लेपटॉप / किबोर्ड /माउस /सीपीयू /मोनिटर /प्रिंटर /इंक इत्यादि आइटम्स सेल के लिए लिस्ट कर सकते है प्लेटफोर्म कई कियोस्क ऑपरेटर्स उपलब्ध है जिससे आपके प्रोडक्ट्स सेल होनेे का अधिक चांस होता है|

10. Formats / Drivers & Software

10.1. प्लेटफोर्म पर आपको आपके प्रिंटर्स / डिवाइसेस के ड्राइवर्स एवं कियोस्क सञ्चालन के समय अन्य आवेदन प्रपत्रों या रिज्यूम /सीवी इत्यादि के फोर्मेट्स कि आवश्यकता होती है, ऐसे फोर्मेट्स एवं ड्राइवर को उनकेे नामो से आप सर्च कर सकते है साथ ही आपके पास मौजूद फोर्मेट्स एवं ड्राइवर्स / सोफ्ट्वेर्स को भविष्य में एक क्लीक / सर्च में आपको मिल जाए इस हेतु प्लेटफोर्म पर अपलोड भी कर सकते है ये आपके काम तो आयंगे ही साथ अन्य जरूरतमंद ऑपरेटर्स इन्हें सर्च कर उपयोग में ले सकते है |

11. Quick Links

11.1. इस टैब पर आपको कियोस्क सञ्चालन में काम आने वाले पोर्टल के लिंक एक ही जगह पर मिल जाते है |

12. Online Learning - LMS System

12.1. प्लेटफोर्म पर आप ऑनलाइन कोर्सेस पर इन्रोल हो सकते हो, प्लेटफोर्म पर सायबर सिक्युरिटी कोर्स, एडवांस एक्सल कोर्स, टेक्नीकल एक्सपर्ट कोर्स, फॉर्म फिल्ड एक्सपर्ट इत्यादि कोर्सेस उपलब्ध है जिन पर आप इन्रोल कर सकते है एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |

13. Points And Achievements

13.1. 10 Point's for send/Reply to a private message 10 times (limited to 1 per day)

13.2. Send friendship request to get a 05 Point’s

13.3. 10 Point's for send/Reply to a private message 10 times (limited to 1 per day)

13.4. 10 Point's for send/Reply to a private message 10 times (limited to 1 per day)

13.5. Accept friendship request to get a 05 Point’s

13.6. Accept friendship request to get a 05 Point’s

13.7. Join a Any Group to get 05 Point’s

13.8. Login to our Website to get 20 Point’s (Limited to 1per Month -Max Limit 05)

13.9. 10 Point's for send/Reply to a private message 10 times (limited to 1 per day)

13.10. Join a Any Group to get 05 Point’s